मकर संक्रांति2024 कब है, मकर संक्रांति 2024का शुभ मुहूर्त, मक र संक्रांति 2024 तारीख औऱ समय,मकर संक्रांति 2024 मराठी माहिती,मकर संक्रांति 2024 मे कब पड़ेगी,मकर संक्रांति 2024 इमेज,मकर संक्रांति 2024 तिथि,मकर संक्रांति 2024किस दिन है,मकर संक्रांति 2024रंनग, जैसे प्रश्नोंके उत्तर आपको मिल जायेगे
Makar Sankranti images
मकर संक्रांति 2024 कब मनाई जायेगा
इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन सोमवार को मनाया जायेगा। इससे पहले दो वर्षो मे भी मेकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को ही मनाया गया था में भी मकर संक्रांत मिथिला पंचांग के अनुसार 15 जनवरी को सुबह 8:30 में एवं काशी पंचांग के अनुसार प्रातः काल 8:42 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
मकर संक्रांति 2024 शुभ मुहूर्त कौन सा है
उदय तिथि के अनुसार, मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन जिसे रात 2 बजकर 54 मिनट पर सूर्य के धनु राशि से मकर मे प्रवेश करने पर मनाया जायेगा . आपको बता दे की इस साल मकर संक्रांति पर वही योग बन रहा है जो 77 साल पहले बना था बता दे की इस बार विरायण औऱ रवि योग के आने से यह मकर संक्रांति औऱ भी ज्यादा विशिष्ट हो जाएगी वही अन्य दो गृह बुध औऱ मंगल भी धनु राशि मे प्रवेश करेंगे
जाने मकर संक्रांति पर कौन से करे उपाय जाने पंडित प्रदीप मिश्रा जी से
मकर संक्रांति वाहन औऱ उपवाहन कौन कौन है
इस बार मेकर संक्रांति का वाहन अश्व यानि घोड़ा होगा वही उपवाहन शिहिनी होगा भगवान सूर्य इस बार काले वस्त्र पहने है एक लोक मान्यता के अनुसार जिस वाहन (जानवर पर संक्रांति हो वह संकट मे रहता है औऱ जिस वस्तु का भोग करती हुई संक्रांति हो तो उस वस्तु के दाम साल भार बड़े हुई होंगे ऐसा ज्योतिष विदों का मत है
क्या है पौराणिक कथा
इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य करने की परंपरा है. मकर संक्रांति के दिन ही मां गंगा ने राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मोक्ष प्रदान किया था. इसके अलावा इस दिन सूर्य देवता अपने पुत्र शनि देव से मिलने गए थे. इस दिन ही भीष्म पितामह को भी मोक्ष की प्राप्ति हुई थी.