Train Ticket Refund Rules :ट्रैन के लेट होने पर आपको मिलेगा पूरा रिफंड
लाभ को कैसे पाए,
Train Ticket Refund Rules : यदि यात्री के पास Confirm, RAC या waiting list मे टिकट है | और Train को 3 घंटे से अधिक कि देरी होती है और वह यात्री ट्रैन के लेट होने के कारण यात्रा ना करने का फैसला करता है तो वह full Refund पाने के लिए योग्य होता है |
भोपाल :- ट्रेन टिकट cancellation चार्ज और नियम : ट्रेन से सफर करना काफ़ी लोगो के लिए पहली पसंद होने के साथ ही साथ आरामदायक भी होता है ट्रेन से कई लाखो लोग सफर किया करते है वैसे तो trains समय पर चलती है और रेल्वे ट्रेनों को समय पर चलाने कि कोसिस करता है किन्तु अलग -अलग कारणों से कभी कभी trains लेट हो जाती है जैसे मौसम कि वजह से trains का लेट होना लगा रहता है trains 3-6 hour लेट होती है कभी- कभी कई-कई घंटो तक लेट होती है जिसकी वजह से यात्रियों को इसका सामना करना पड़ता है
Trains के लेट होने पर railway के दुवारा कई सुविधा यात्री को दी जाती है जिनमे मे उसमे से एक खास सुविधा के बारे मे हम आपको बताना चाहते है जिसकी जानकारी शायद ही आपको पहले हो यदि आप ट्रेन से ट्रेवल्स करते रहते हो तो आपको यह जानकारी होना जरुरी है |
क्या आप जानते है कि आपके यात्रा वाली ट्रेन लेट हो जाये तो आपको आपका पूरा refund मिल सकता है यात्रा मे देरी के कारण जो असुविधा का सामना करने वाले यात्रियों को Railway कि इस पालिसी से Refund मिल सकता है Railway कि Refund पालिसी के बारे मे हम बताने जय रहे है |
Train Refund पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए :
यदि यात्री Ticket कन्फर्म, RAC या वेटिंग लिस्ट रखने वाले यात्री कि train 3 hour या उससे ज़्यदा लेट हो तो train लेट होने के कारण यात्री train मे यात्रा ना करने का फैसला करता है और फिर इस फैसले के चलते ticket refund के बारे मे सोचता है तो ऐसे मे यात्री फुल refund पाने का हक़दार होता है यदि आपके पास E-Ticket है तो आपको train के रवाना होने से पहले आपको ऑनलइन TDR भरना होंगा! और यदि आपका ticket अपने ticket काउंटर से ख़रीदा है तो आपको ticket काउंटर से ticket cancel करना होंगा जिससे आपको पूरा Refund मिल जाएगा |
Ticket Refund के लिए क्या करें ?
आपकी ट्रेन को यदि 3 घंटे से ज़्यदा समय कि देरी होती है तो आप रिजर्वेशन काउंटर पर जय कर या ऑनलाइन प्लेटफार्म जिससे आपने रिजर्वेशन टिकट बुक कराये हो जैसे IRCTC AAP से रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हो |
Train के छूटने के बाद ticket को cancel करने पर नहीं मिलेगा रिफंड
हम बात करें तो train का टिकट को यदि train के लेट होने या किसी कारण के cancel करते है तो इसमें E-Ticket के लिए refund 3-working days मे मिलता है यह राशि जिस बैंक account से आपने ऑनलइन बुकिंग करें होंगे उसमे आपको मिल जाएगा! और यदि अपने काउंटर से बुकिंग किये हो तो आपको तुरंत refund मिल जाएगा | लेकिन यह कार्य train के छूटने के बाद ticket के cancel करने पर refund नहीं मिलता है |
विशेष यात्री गाड़ियों के लिए रिफंड के रूल्स
Railway के कुछ नियमो के तहत full refund के लिए train का 3 घंटे या उससे अधिक लेट होने पर ही claim करने पर refund मिल पता है यात्री का ट्रेवल प्लान मे बदलाव होने या कैंसिल करने वाले यात्रियों को कुछ cancelation charge भी लगता है cancelation charge ticket के टाइप और cancelation charge के शुरू होने के समय के आधार पर अलग-अलग होता है |
Cancelation charge से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी :
1–यदि ticket कन्फर्म हो तो उसके लिए (train के आने अधिक पहले 48 घंटे )
Cancelation Charge
First AC / Executive class प्रति व्यक्ति फ्लैट :- ₹ 240
Second AC- Tear/ First class प्रति व्यक्ति :- ₹ 200
Third AC -Tear / AC Chair Car/ Third AC Economy :- ₹ 180
Second Class :- ₹ 60
2 –यदि 48 घंटे से कम और Departure से 12 घंटे पहले तक Cancelation Charge :-
भुकतान किये गए कुल टिकट किराया का 25% (न्यूनतम फ्लैट cancelation charge के अधीन )
3 – यदि 12 घंटे से कम और Departure से 4 घंटे पहले तक cancelation
टिकट खरीदते समय किये गए टिकट का कुल भुगतान का 50% (प्रत्येक class के लिए न्यूनतम फ्लैट cancelation charge के अधीन )
4 – RAC / Waiting list वाले tickets को cancel करना :-
( Departure से 30 minutes पहले तक )|
प्रत्येक यात्री का क्लर्केज चार्ज लेने के बाद full Refund |
इन cancelation charge और Refund Rules मे किसी भी changes या correction कि information के लिए यात्रियों को Railway के guidelines को फॉलो करते रहना चाहिए |