21 जनवरी राष्ट्रीय आलिंगन दिवस (national-hug-day-2024)को क्या है खास औऱ जाने जादू की झप्पी देने के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव

national-hug-day-2024 21 जनवरी (राष्ट्रीय आलिंगन दिवस आज की दौड़ भाग भारी मशीन ही जिंदगी में इंसान इंसान को ही कैसे भूल सा गया है आस पड़ोस में रहने वाले भी ऐसा लगता है कि कई दिनों से मिल नहीं पाते आपको मुन्ना भाई एमबीबीएस बॉलीवुड फिल्म की मामू वाली झप्पी याद ही होगी आज हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय आलिंगन दिवस 2024 के बारे में जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रतिवर्ष 21जनवरी को राष्ट्रीय आलिंगन दिवस मनाया जाता है

image by Pinterest

जैसा कि हम पूर्व में बता चुके हैं आज की तनाव भरी जिंदगी में कोई किसी को मिलने तक का समय नहीं देता ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय आलिंगन दिवस एक शेष वार्षिक उत्सव बन जाता है इस उत्सव में परिवार और आसपास के लोग इसमें गले लगते हैं एक वैज्ञानिक शोध कहता है कि गले लगने से दोनों व्यक्ति जो गले लगते हैं दोनों का तनाव कम करने में मदद मिलती है

शोध बताते हैं कि गले लगने से मानसिक स्वास्थ्य में जबरदस्त सुधार होता है वही डायबिटीज ब्लड प्रेशर अनिंद्रा आदि रोगों में अच्छा इंप्रूवमेंट देखा गया है

एक प्रतिष्ठित वेबसाइट अपने लेख में लिखती है कि एक दूसरे से गले लगने से भावनात्मक संबंध बनने के साथ मेंटल स्ट्रैंथ मिलती है वही मौका होता है जब साल भर की गलतियों को बुलाकर एक दिन परिवार और आस-पड़ोस के सारे लोग प्यार और भावपूर्ण तरीके से गले मिलते हैं इस के अलावा तनाव कम होने से जीवन की समस्याओं को सुलझाने के लिए अच्छी युक्तियां दिमाग में आती है

आप सभी हमारे प्यारे पाठकों को हमारा यही निवेदन है कि आप भी अपने सारे प्ले शिकवे बुलाकर एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को माफ करेंगे और अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छी शुरुआत करेंगे अपने जीवन को आनंदपूर्वक और सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीने की शुरुआत करेंगे

Leave a comment